
आबकारी विभाग ने नसीराबाद के पास श्रीनगर थाना क्षेत्र के मोडी गांव के घने जंगलों में दो दिन पहले अवैध अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री पकड़ी थी। मौके से संचालक भाग गया था। अब उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है।
फैक्ट्री संचालक और अवैध कारोबार का मास्टरमाइंड गुजराती लाल है। उसका पिता रामलाल जाट (60) यहां मकान में बनाई गई फैक्ट्री की जमीन का मालिक है। छापामारी के दौरान सामने आया कि यहां अलग-अलग ब्रांड की नकली शराब तैयार की जा रही थी। आबकारी विभाग ने मौके से भारी मात्रा में अवैध सामग्री और बोलेरो बरामद की थी।बोलेरो सहित अन्य सामान किया था जब्त
दो दिन पहले कार्रवाई के दौरान टीम ने एक मकान से चार बैरल में करीब 800 लीटर स्प्रिट, पांच बैरल में 1000 लीटर मिलाई हुई शराब, 19 कार्टून में 228 बोतल रॉयल स्टैग, 13 कार्टून में 624 ऑफिसर चॉइस प्लास्टिक पव्वे, फ्लेवर सुगंधित 9 लीटर तरल, काउंटी क्लब, ऑफिसर चॉइस, वोडका व रॉयल स्टैग ब्रांड के हजारों ढक्कन, 50 हजार से अधिक खाली कार्टून, 22 हजार खाली पव्वे, सैकड़ों लेबल व होलोग्राम बंडल और एक बोलेरो वाहन जब्त किया था।
