
डूंगरपुर जिले के निठाउवा थाना क्षेत्र में सोमवार को 6 साल की मासूम से दुष्कर्म और मर्डर केस में आरोपी चचेरे भाई ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने पुलिस के सामने इस वारदात की एक-एक बात सामने रख दी।
एसपी मनीष कुमार ने बताया- मासूम के 33 साल के चचेरे भाई ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने ही नशे में बच्ची के साथ रेप किया। जब बच्ची चिल्लाने लगी तो उसने सिर-चेहरे पर पत्थर से कई वार किए। इससे बच्ची की मौत हो गई।
आरोपी ने पुलिस को बताया- मैंने 4 अगस्त को दोपहर को ही शराब पी हुई थी। मेरे घर लाइट नहीं थी तो मोबाइल चार्ज करने अपने चाचा के घर गया। घर पर चार्ज लगा कर लौट रहा था तो पास ही तलाब के पाल पर 6 साल की मेरी चचेरी बहन खड़ी मिली। मैंने उससे पूछा कि यहां क्यों खड़ी है। तो उसने जवाब दिया कि मां लकड़ी लेने जंगल गई है। उसका इंतजार कर रही हूं।
चोकलेट देने के बहाने झाड़ियों में खींचा आरोपी ने बताया कि बच्ची को अकेला देखकर मेरे अंदर का शैतान जाग गया। मैंने बच्ची को बोला कि मेरे साथ चल मैं तुझे चॉकलेट दिलाता हूं। मैं उसका हाथ पकड़ कर कुछ दूर चला और जबरन झाड़ियों में ले गया।
झाड़ियों में उससे मैंने जबरदस्ती की तो वो चिल्लाने लगी। मैंने अपने रुमाल से उसका मुंह बांध दिया। इसके बाद भी बच्ची नहीं मानी तो पास ही पड़े पत्थर से उसके चेहरे और सिर पर तब तक वार किया जब तक वो शांत नहीं हो गई।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि बच्ची के शांत होने के काफी देर बाद पता चला कि वो मर गई है। इसके बाद वो मासूम को उसी हालत में झाड़ियों में छोड़कर घर चला गया। घर जाकर आरोपी ने खून लगे हुए कपड़े धोए और नहाया।दादी को बोला- उसे गांव के रोड के मोड पर देखा था वारदात के बाद आरोपी चचेरे भाई को पकड़े जाने का डर सताने लगा। वो दोबारा तालाब की पाल पर गया, जहां बच्ची की दादी मिली। वो अपनी पोती को खोज रही थी। बुजुर्ग ने आरोपी युवक से भी पूछा कि उसकी पोती को उसने कहीं देखा है। इस पर आरोपी युवक ने झूठ बोला कि कुछ देर पहले बच्ची को गांव के मोड़ पर खड़ी थी।
इसके बाद बच्ची के दादा ने आरोपी को साथ लेकर खोज में निकले। थोड़ी देर में तलाब के पाल के पास उगी झाड़ियों में बच्ची का शव मिला। दादा ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। स्थिति गंभीर होते देख आरोपी युवक अंदर से घबरा गया। उसने घर पर अपने बेटे का अकेला होने का बहाना बनाया और वहां से चला गया।
शक ना हो, इसलिए पुलिस के साथ घूमता रहा करीब आधे घंटे बाद जब घटनास्थल पर पुलिस के पहुंची तो आरोपी भी मौके पर पहुंच गया, ताकि किसी को उस पर शक न हो। हालांकि उसकी हरकतों से पुलिस टीम को शक हो ही गया। उसी समय पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया।
मंगलवार सुबह पुलिस की पूछताछ में थोड़ी सी सख्ती होते ही आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और सारी सच्चाई बता दी। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
