उदयपुर में दिवाली से पहले सख्त चौकसी, जगह-जगह नाकाबंदी और सघन चेकिंग शुरू

दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी की जा रही है, ताकि त्योहारों के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो। मंगलवार को देहली गेट क्षेत्र में पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर वाहनों की गहन चेकिंग की। इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रोककर दस्तावेजों की जांच की गई और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, त्योहारी सीजन में शहरभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बाजारों, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही, सीसीटीवी मॉनिटरिंग और रात्रिकालीन गश्त भी तेज कर दी गई है, ताकि उदयपुरवासी निश्चिंत होकर त्योहार मना सकें।

Spread the love