जैसलमेर बस हादसा: 57 सवारियों की जान पर बनी आफत, कुछ ही मिनटों में बस खाक, 9 की हालत नाजुक!

जैसलमेर. जिले से एक बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आई है. जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस अचानक आग का गोला बन गई. हादसा वार म्यूजियम के पास हुआ, जब के के ट्रेवल्स की बस में अचानक आग लग गई. कुछ ही पलों में बस पूरी तरह लपटों में घिर गई. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री झुलस गए हैं, जबकि जनहानि की कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और सेना के जवान मौके पर पहुंच गए.

फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. सेना ने मौके पर मोर्चा संभालते हुए यात्रियों को बस से निकालने में मदद की. बस को बाद में आर्मी के कब्जे में लेकर आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया. हादसे में घायल यात्रियों को 3 एंबुलेंसों की मदद से जवाहिर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. अब तक 15 घायलों को वहां भर्ती किया गया है, जिनमें से 9 को हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर किया गया है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बस में सवार थे 57 लोग
पुलिस के अनुसार, बस में कुल 57 यात्री सवार थे. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी मदद के लिए दौड़े. हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित रहा.

Spread the love