जैसलमेर के आर्मी एरिया में पाकिस्तानी नंबरों पर बात करते हुए पकड़ा गया युवक

जैसलमेर में जांच एजेंसियों ने एक और संदिग्ध को जासूसी के आरोप में पकड़ा है। इस बार कार्रवाई जैसलमेर-जोधपुर रोड के आर्मी एरिया में हुई है। आरोपी यहां के एक रेस्टोरेंट में काम करने के लिए आया था।

वो पाकिस्तानी नंबरों पर किसी से बात कर रहा था। उसके मोबाइल में कई और पाकिस्तानी नंबर सेव मिले हैं। मंगलवार के पकड़े गए आरोपी जीवन खान (25) से कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

अब संदिग्ध को संयुक्त जांच कमेटी को सौंपा जाएगा। इसी महीने जासूसी के आरोप में डीआरडीओ गेस्ट हाउस के मैनेजर को पकड़ा गया था।

Spread the love