‘उदयपुर फाइल्स’ पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को दी गई चुनौती, निर्माताओं ने की तत्काल राहत की मांग

पल पल राजस्थान

नई दिल्ली। कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर लगी रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। फिल्म के निर्माताओं की ओर से दायर इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के लिए सहमति दे दी है। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी की पीठ ने कहा कि वह बुधवार या उसके बाद किसी भी दिन याचिका पर सुनवाई करेगी।

गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को फिल्म की रिलीज पर यह कहते हुए रोक लगा दी थी कि जब तक केंद्र सरकार कोई स्पष्ट रुख नहीं अपनाती, तब तक इस तरह की फिल्म का प्रदर्शन जनभावनाओं को भड़काने वाला हो सकता है। कोर्ट ने आदेश में कहा था कि फिल्म भारत-पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित संवादों और घटनाओं से भरी हुई है, जो 2022 में सांप्रदायिक तनाव का कारण बनी थी।

निर्माताओं की याचिका में कहा गया है कि फिल्म प्रमाणन बोर्ड से स्वीकृत है और इस पर रोक लगाना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है। याचिकाकर्ता ने फिल्म को “वेमरसता बढ़ाने वाली” बताने के आरोपों को खारिज करते हुए इसे एक तथ्यात्मक प्रस्तुति करार दिया है।

फिल्म के विरोध में ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। उन्होंने दावा किया कि फिल्म का उद्देश्य केवल एकतरफा बातें दिखाकर सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाना है।

फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ वर्ष 2022 में उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर की हत्या की घटना पर आधारित है, जिसमें दो कट्टरपंथियों ने दुकान में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। यह मामला उस समय और अधिक उग्र हो गया था जब हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और आरोपियों ने इसे “पैगंबर मोहम्मद के अपमान का बदला” बताया था। इस घटना की जांच एनआईए ने की थी और UAPA सहित कई गंभीर धाराओं में आरोप दर्ज किए गए थे।

फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई की तारीख तय होनी बाकी है, लेकिन अदालत ने संकेत दिया है कि यह मामला बुधवार या उसके तुरंत बाद किसी भी दिन सूचीबद्ध किया जा सकता है।

Spread the love