थाना प्रभारी पर रेप का आरोप, महिला की शिकायत पर हुआ निलंबित

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाने के प्रभारी विनोद कुमार पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने मामला दर्ज कर आरोपी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया था। इसके बाद भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

यह मामला तब सामने आया जब महिला ने एसपी को लिखित शिकायत दी। महिला का आरोप है कि करीब एक साल पहले उसकी भैंस चोरी हो गई थी। इस मामले की जांच के दौरान थाना प्रभारी विनोद कुमार ने भैंस वापस दिलाने के बहाने उसे अपने सरकारी क्वार्टर पर बुलाया। वहां उन्होंने कई दिनों तक महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। महिला का कहना है कि भैंस बरामद होने के बाद भी थाना प्रभारी उसे लगातार फोन कर परेशान कर रहे थे।

महिला के अनुसार, दो महीने पहले जब उसकी भैंस दोबारा चोरी हुई, तो थाना प्रभारी ने उसे फिर से क्वार्टर पर बुलाया। जब महिला ने उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत करने की बात कही, तो आरोपी ने उसके पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

एसपी विकास सांगवान ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में आरोपों की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी विनोद कुमार को लाइन हाजिर किया गया था। इस मामले की जांच महिला थाना प्रभारी छवि फौजदार को सौंपी गई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने इसकी सूचना भरतपुर रेंज के आईजी कैलाश चंद बिश्नोई को दी। आईजी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी थाना प्रभारी विनोद कुमार को निलंबित कर दिया है और उनका मुख्यालय करौली तय किया है।

Spread the love