बेटे ने मां पर चाकू से किया हमला:शराब के लिए पैसे नहीं देने पर किया अटैक, गाल पर 15 टांके आए

अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में देर शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने मां पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में घायल मां को देर रात रात जेएलएन अस्पताल में पहुंचाया गया। डॉक्टर ने पीड़िता के गाल पर 15 टांके आए हैं। पीड़िता ने अलवर गेट थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

धोलाभाटा इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली ओमवती देवी (78) को परिजन जेएलएन अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे थे। ओमवती के चेहरे पर धारदार हथियार का कट था। परिवार ने बताया कि बड़े बेटे विनोद ने शराब के लिए पैसे नहीं देने के लिए धारदार हथियार से हमला कर दिया।

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

जिसमें उसके चेहरे पर गंभीर चोट आई। डॉक्टर ने ओमवती देवी के चेहरे पर 15 टांके लगाए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। देर रात बुजुर्ग के छोटे बेटे ओमप्रकाश व रीटा उसे अलवर गेट थाने लेकर पहुंचे। जहां आरोपी विनोद के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई।

Spread the love