

उदयपुर स्थित लग्जरी साइंस-बेस्ड स्किनकेयर ब्रांड स्किनइंस्पायर्ड ने ज़ी टीवी के शो “आइडियाबाज़” पर अपने राष्ट्रीय टेलीविजन डेब्यू के मौके पर “उदय – द राइज़ ऑफ़ उदयपुर आंत्रप्रेन्योरशिप” नामक विशेष प्रीमियर का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम 26 अक्टूबर को थर्ड स्पेस, उदयपुर में हुआ, जिसमें शहर के प्रमुख उद्यमियों, चिकित्सकों और इन्फ्लुएंसर्स ने हिस्सा लिया।
ब्रांड के सह-संस्थापक डॉ. प्रशांत अग्रवाल और पियूष जैन ने बताया कि स्किनइंस्पायर्ड का उद्देश्य भारत में विज्ञान-आधारित और पारदर्शी स्किनकेयर को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में स्किनइंस्पायर्ड के आइडियाबाज़ एपिसोड की विशेष स्क्रीनिंग की गई और “स्किनइंस्पायर्ड एक्सपीरियंस ज़ोन” में मेहमानों ने प्रोडक्ट्स का अनुभव लिया।
इवेंट में शहर की उद्यमशीलता भावना और स्थानीय नवाचार को भी सराहा गया।
