लेकसिटी में छाया कोहरे का जादू: सज्जनगढ़ पर बादलों संग नाचा सूरज, मौसम हुआ सुहाना

लेकसिटी उदयपुर में पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद अब मौसम ने सुहाना रुख अपना लिया है। मंगलवार की सुबह शहर को कोहरे की चादर ने ढक लिया, जिससे ठंडक बढ़ गई और हवा में ताजगी घुल गई। आसमान पर बादलों का डेरा अब भी बरकरार है।

सज्जनगढ़ पर सुबह का नज़ारा बेहद खूबसूरत रहा। घने कोहरे और बादलों के बीच से झांकती सुनहरी धूप ने दृश्य को मनमोहक सा बना दिया। पर्यटकों ने इस नज़ारे का भरपूर आनंद लिया और मौसम की इस बदलती तस्वीर को कैमरों में कैद किया। लोगों का कहना है कि इस बार अक्टूबर के आखिर में इतनी ठंडक कई साल बाद महसूस हो रही है। लगातार हो रही बारिश और बादलों के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हल्की ठंड और धुंध का असर और बढ़ सकता है।

Spread the love