SDM और पंपकर्मी ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारे, VIDEO:कार में CNG भरने पर विवाद, बोले- एसडीएम हूं मैं यहां का !

भीलवाड़ा – भीलवाड़ा में SDM की कार से पहले दूसरी गाड़ी में सीएनजी भरने को लेकर विवाद हो गया। SDM ने पंपकर्मी को थप्पड़ मार दिया। पंपकर्मी ने भी एसडीएम को चांटा जड़ दिया। मारपीट की पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

मामला रायला थाना इलाके के अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पर स्थित जसवन्तपुरा के सीएनजी पेट्रोल पंप का मंगलवार दोपहर 3:43 बजे का है। इसका वीडियो बुधवार को सामने आया।

SHO बच्छराज चौधरी ने बताया- SDM से मारपीट के मामले में तीन कर्मचारियों दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच जारी है।

थाने में दी रिपोर्ट में बताया- वह दीपावली पर अपने घर भीलवाड़ा आए थे। वह परिचितों से मिलने जा रहे थे।

इस दौरान पेट्रोल पंप पर कार में CNG भरवाने के लिए खड़ी की। पंपकर्मी ने उनकी कार के बजाय पीछे से आई एक कार में सीएनजी भर दी। इसके बाद उन्होंने इस बात के लिए टोका तो पंपकर्मी बहस करने लग गया

Spread the love