अस्पताल के बाहर से चुराता था मोटरसाइकल , पुलिस ने CCTV खंगाल कर चोर को पकड़ा ,17 बाइक बरामद!

भीलवाड़ा – भीलवाड़ा की सुभाष नगर थाना पुलिस ने शहर में बढ़ती हुई वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से चोरी की 17 बाइकें बरामद की हैं।

यह था मामला

सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज ने बताया कि 12 जुलाई को राजेंद्र बंजारा निवासी शाहपुर ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया था कि 26 जून को शाम करीब 7 बजे वो केशव हॉस्पिटल की पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर अस्पताल में भर्ती अपने बच्चों से मिलने गया था रात 9 करीब बजे जब वो बाहर आया तो उसकी गाड़ी वहां नहीं थी।

इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

डिटेल पूछताछ में कबूला बाइक चोरी करना

पुलिस टीम ने अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे,मुखबिर से सूचना एवं चालानशुदा आरोपियों से पूछताछ की गई। अपराधियों गतिविधियां एवं उनके संदिग्ध संभावित रूट का निर्धारण किया गया।

फील्ड इंटेलिजेंस के आधार पर टीम ने कई स्थानों पर दबिश देकर इस घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश युवराज ( 22 ) पिता विजय सिंह राजपूत निवासी आरके कॉलोनी को गिरफ्तार किया।

जब इससे डिटेल पूछताछ की गई थी इससे अपना जुर्म कबूल किया।

अस्पताल सहित अलग-अलग जगह से 17 बाइक चुराई

पूछताछ में इसने भीलवाड़ा शहर में 17 वारदात करना कबूल किया। जिसमें सुभाष नगर थाना क्षेत्र के बांगड़ हॉस्पिटल, केशव हॉस्पिटल , स्वस्तिक हॉस्पिटल के बाहर से 6 बाइक। भीमगंज थाना क्षेत्र से 5 बाइक कोतवाली थाना क्षेत्र से 4 बाइक, प्रताप नगर थाना क्षेत्र से एक बाइक और विजयनगर से एक बाइक चुराना कबूल किया। पुलिस ने इसके पास से चोरी की 17 बाइक बरामद की ।

Spread the love