
नाहरगढ़ स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम में महावीर चक्र से सम्मानित ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह की वैक्स प्रतिमा का अनावरण किया गया। यह आयोजन उनके जयंती पर हुआ। इसमें उनकी बेटी और राजस्थान की उप मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने पिता की प्रतिमा का लोकार्पण किया।
दीया कुमारी ने भावुक होते हुए कहा कि यह मेरे लिए गर्व और भावनाओं से भरा क्षण है। मेरे पिताजी केवल हमारे परिवार के नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के गौरव थे। उनका यह वैक्स स्टेच्यू देखकर ऐसा लगा मानो वे मेरे सामने खड़े हैं। मैं उन सभी कारीगरों और जयपुर वैक्स म्यूजियम की टीम की आभारी हूं, जिन्होंने इतनी सुंदर प्रतिमा बनाई।
