
राजसमंद में दीपावली त्योहार को देखते हुए भीम थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ट्रेवल्स बस से 94 कार्टन अवैध शराब जब्त की। थाना इंचार्ज भंवरलाल कुमावत ने बताया कि दीपावली के दौरान बसों में पटाखे और ज्वलनशील सामान के परिवहन को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत थाना परिसर के सामने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रेवल्स बस को रोककर जांच की गई। तलाशी के दौरान बस की सीटों के नीचे और डिग्गी में प्लास्टिक के कट्टों में पार्सल के रूप में रखी गई 38 कार्टन बियर और 56 कार्टन अंग्रेजी शराब, कुल 94 कार्टन अवैध शराब बरामद हुई।
पूछताछ में बस चालक भैरूसिंह पुत्र मूलसिंह निवासी झुतरा (थाना बग्गड़) और खलासी खुमानसिंह पुत्र नैनूसिंह रावत निवासी पीपली नगर (थाना देवगढ़) ने बताया कि वे यह शराब जयपुर से अहमदाबाद ले जा रहे थे। उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रेवल्स बस को जब्त कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
