
उदयपुर -जिले के सायरा थाना क्षेत्र के बरवाड़ा हाईवे 162E पर गुरुवार को सादड़ा गांव स्थित तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार का सिर बुरी तरह कुचले जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार ड्राइवर नहीं रुका और वह टक्कर मारते हुए फरार हो गया।
मृतक की पहचान कटार ग्राम पंचायत में जागड़ों की भागल निवासी अंबालाल(28) पिता खेमाराम गमेती के रूप में हुई है। मृतक कटार गांव से मजदूरी के लिए उदयपुर की तरफ आ रहा था। तभी पीछे से कार सवार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ देर के लिए ट्रेफिक जाम हो गया।
बताया जा रहा है कि कार तेज स्पीड में थी। टक्कर लगते ही कार सवार 20 फीट तक बाइक सवार को घसीटते ले गया। सूचना पर सायरा थाने के एएसआई शंभू सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव को सायरा अस्पताल में रखवाया।
पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम होगा। वहीं, पुलिस तुरंत नाकाबंदी करते हुए कार ड्राइवर की तलाश में जुट गई। करीब 40 मिनट बाद ड्राइवर को डिटेन कर लिया।
