निरंजन चौधरी को सर्वसम्मति से “राष्ट्रीय सचिव “ नियुक्त

सर्ववर्गीय कलाल समाज के देश के सबसे बड़े संगठन अखिल भारतीय जायसवाल(सर्ववर्गीय)महासभा के मुख्य सरंक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक जी,पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल जी की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकिशोर जी मोदी ने उदयपुर से श्री निरंजन चौधरी को सर्वसम्मति से “राष्ट्रीय सचिव “ नियुक्त किया हे।चौधरी वर्तमान में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश महासचिव हे।चौधरी पूर्व में भी समाज और राजनीति के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हे।चौधरी वर्तमान में मावली विधानसभा से राजनीति करते हैं।चौधरी की इस नियुक्ति से पूरे समाज में खुशी की लहर हे।

Spread the love