भक्ति व कला का रूप है प्राचीन बावड़ियां- दिनेश जोशी

पल पल राजस्थान / महावीर व्यास

कानोड । पीएमश्री चतुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानोड़ के तत्वाधान में समाज सेवा शिविर आयोजित हो रहा है! इसके तहत शनिवार को कानोड नगर की ऐतिहासिक बावड़ी ‘इंद्र बाव’ शिवगंज बाजार स्थित की साफ सफाई की गई। समाज सेवा के कक्षा 11 व 12 के स्वयंसेवक, विद्यालय की एसडीएमसी मेंबर्स, गांव के प्रबुद्धजन, कानोड़ ब्लॉग ने मिलकर नगर की पुरातात्विक बावड़ी की साफ सफाई की । इस अवसर पर समाज सेवी व SDMC मेंबर्स दिनेश जोशी ने कहा कि बावड़ियां प्राचीन काल में पीने के जल का प्रमुख स्थल व साधन था साथ ही राहगीरों के रुकने,पीने के जल सहित स्नान के लिए एक मुख्य जल स्रोत था ये भक्ति व कला से परिपूर्ण है, इनकी स्वछता व सरक्षण आवश्यक है! जोशी ने छात्र,छात्राओं को इसके प्राचीन महत्व को बताते हुए इसकी सफाई,सुरक्षा व सरक्षंण का संकल्प करवाया।
इस कार्यक्रम में समाजसेवी राजकुमार सहलोत, शांतनु लोहार, राजेंद्र व्यास कार्यवाहक प्रधानाचार्य, व्याख्याता चंद्रशेखर स्वर्णकार, निर्मल कुमार पुरोहित धीरज जोशी दल प्रभारी व समस्त स्वयंसेवक व अभिभावक उपस्थित रहे।

Spread the love