कमरे में लगी आग: मां और दो बच्चों की मौत, झगड़े की शिकायत के बाद पहुंची थी पुलिस

पल पल राजस्थान

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की आग में झुलसकर मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चे शामिल हैं। हैरानी की बात ये है कि घटना से कुछ ही देर पहले महिला ने पुलिस को घरेलू झगड़े की सूचना दी थी।

घटना झालावाड़ के कामखेड़ा थाना क्षेत्र के सरेड़ी गांव की है, जहां गुरुवार देर रात अनिल साहू के मकान में आग लग गई। कमरे में अनिल की पत्नी रंजीता (35), बेटा स्वास्तिक (4) और बेटी सानवी (2) सो रहे थे। आग लगने पर तीनों बुरी तरह झुलस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने तीनों को गंभीर हालत में अकलेरा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि घटना से महज़ एक घंटे पहले ही रंजीता ने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर पति और ससुर के झगड़े की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसके पति अनिल को शांति भंग करने के आरोप में थाने ले गई थी।

रंजीता के पिता घनश्याम, जो इंदौर निवासी हैं, उन्होंने थाने में दी गई रिपोर्ट में कहा है कि उनकी बेटी अपने दोनों बच्चों के साथ सो रही थी, तभी कमरे के स्विच बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस इसे दुर्घटना मानकर जांच कर रही है, लेकिन अन्य संभावित एंगल से भी पड़ताल की जा रही है।

रंजीता और अनिल की शादी सात साल पहले हुई थी। अनिल फल की ठेली लगाकर गुजारा करता है। पड़ोसियों का कहना है कि परिवार में अक्सर झगड़े होते थे। अब पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है।

Spread the love