
भीलवाड़ा जिले के एक गांव में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। गांव के सरकारी स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत एक शिक्षक को ग्रामीणों ने उसकी ही किराए की कोठरी में एक नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टीचर की जमकर पिटाई कर दी और उसकी करतूतों का वीडियो बना लिया, जो अब इलाके में सनसनी फैला रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी शिक्षक पिछले एक साल से गांव में रह रहा था और ट्यूशन पढ़ाने के बहाने नाबालिग छात्राओं को अपने घर बुलाकर गलत हरकतें करता था। यही नहीं, वह गरीब और बेसहारा महिलाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर बुलाता और उनका शोषण करता था।
टीचर की रेकी कर ग्रामीणों ने किया भंडाफोड़
बीते 9 जुलाई को गांव के कुछ लोगों ने आपसी राय से आरोपी टीचर के घर पर नजर रखनी शुरू की। जब एक नाबालिग छात्रा उसके घर में दाखिल हुई और काफी देर तक बाहर नहीं निकली, तो ग्रामीण एकजुट होकर वहां पहुंचे। पूछताछ के बाद जब कमरे में घुसे तो नाबालिग लड़की को आपत्तिजनक हालत में देखकर सबके होश उड़ गए।
इसके बाद ग्रामीणों ने टीचर की मौके पर ही जमकर धुनाई कर दी और लड़की को उसके घर भिजवा दिया। घटना के बाद आरोपी टीचर गांव से फरार हो गया और अपना सामान समेटकर किसी अन्य गांव में जा छिपा।
शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान, टीचर को हटाया गया
हालांकि स्थानीय थाना प्रभारी ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पीड़ित पक्ष शिकायत करता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को कार्यमुक्त कर दिया है और उसे जिला मुख्यालय, भीलवाड़ा रिपोर्ट करने के आदेश दिए हैं। आरोपी गांव में संविदा शिक्षक के रूप में कार्यरत था।
ग्रामीणों की मांग- आरोपी पर हो सख्त कार्रवाई
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी शिक्षक पर पोक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए, ताकि गांव की बेटियां और महिलाएं सुरक्षित रह सकें।
