जयपुर जिला कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

जयपुर। जयपुर जिला कोर्ट में बम होने का मेल मिलने पर हडकंप मच गया। सूचना पर बम निरोधक दस्ता,डॉग स्क्वायर्ड की टीम,एटीएस और क्यूआरटी मौके पर पहुंची। एसीपी सदर धर्मवीर सिंह ने बताया कि कोर्ट खुलने के बाद आज मेल चैक किया गया। तब धमकी भरा मेल मिला। मेल में लिखा हुआ है- कोर्ट परिसर में बम लगा दिए गए हैं। ये बम दोपहर तक फटने शुरू हो जाएंगे।
इसके बाद कोर्ट ने पुलिस कंट्रोल रूम को बम होने की जानकारी दी। सभी टीमों को मौके पर तत्काल भेजा गया। परिसर को सावधानी से खाली कराया गया। एक-एक चैंबर की तलाशी की जा रही हैं। हालांकि अभी तक परिसर में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली हैं। मेल की जांच साइबर टीम की ओर से की जा रही हैं। कोर्ट की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट के बाद अज्ञात बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Spread the love