निंबाहेड़ा रेलवे स्टेशन पर करंट से झुलसा किशोर, बहन करती है मजदूरी

खेलते-खेलते डीपी पर चढ़ा, 80 प्रतिशत शरीर झुलसा; चित्तौड़गढ़ रेफर

पल पल राजस्थान / पप्पू देतवाल

निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह करीब 7 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। मजदूरी करने आई युवती के 15 वर्षीय भाई को बिजली के करंट ने झुलसा दिया। किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका चित्तौड़गढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है

पीड़िता लक्ष्मी ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन पर मजदूरी करती है और माता-पिता के निधन के बाद अपने छोटे भाई विजय गुजराती (पिता जगती), निवासी नीमच, मध्यप्रदेश, की देखभाल कर रही है। सुबह के वक्त विजय खेलते-खेलते रेलवे स्टेशन पर स्थित डीपी (डिस्ट्रीब्यूशन पैनल) पर चढ़ गया। डीपी में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे उसे जोरदार झटका लगा और वह गंभीर रूप से झुलस गया

स्थानीय लोगों ने तत्काल रेलवे प्रशासन को सूचना दी, जिसने फौरन एंबुलेंस बुलवाई। घायल किशोर को पहले निंबाहेड़ा जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे हालत गंभीर देख चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उसके शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा जल गया है

फिलहाल किशोर का इलाज जारी है। घटना से रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सहमा हुआ माहौल है, वहीं मजदूरी करने वाली बहन की आंखों में चिंता और बेबसी साफ झलक रही है।

Spread the love