
उदयपुर – उदयपुर शहर में आज धनतेरस पर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया है। शहर के कई इलाकों में फोर-व्हीलर वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। इसके तहत संबंधित बाजार और इलाकों में फोर-व्हीलर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि धनतेरस के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था देर रात तक बदली रहेगी। यह बदलाव बाजारों और आयोजन वाले इलाकों के लिए किए गए हैं।
ट्रैफिक डिप्टी अशोक आंजना ने बताया कि भट्टियानी चौहट्टा के महालक्ष्मी मंदिर में महालक्ष्मी दर्शन और अन्नकूट महोत्सव के कारण वहां भीड़ रहेगी। इस वजह से इस क्षेत्र में सभी तरह के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
यहां चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध
धनतेरस आज शाम 4 बजे से देर रात्रि तक नीचे दिए गए रूट पर सभी प्रकार के चारपहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड व अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए यह व्यवस्था लागू नहीं होगी।
रंग निवास तिराहा से जगदीश चौक तक
जगदीश चौक से रंग निवास तिराहा तक
देहलीगेट, बापू बाजार, पुराना कन्ट्रोल रूम से अमृत नमकीन तक
अमृत नमकीन, पुराना कन्ट्रोल रूम, बापू बाजार से देहलीगेट तक
मंडी गेट से तीज का चौक, धानमंडी चौक, मार्शल चौराहा तक
