अजमेर में प्रॉपर्टी-डीलर पर हमला करने वालों का जुलूस निकाला:जमीनी विवाद में जानलेवा हमला किया था, अब तक 9 आरोपी हो चुके गिरफ्तार

अजमेर की हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपियों का बाजार में पैदल मार्च निकाला। पुलिस की ओर से सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जांच की जा रही है। बता दें कि इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपियों सहित 9 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। इन आरोपियों ने जमीनी विवाद में प्रॉपर्टी कारोबारी पर जानलेवा हमला किया था।

थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया- आरोपी गोविंदा, मांगीलाल, देवेंद्र और सनी को प्रॉपर्टी कारोबारी मनोज नानकांनी पर जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही थी। आज चारों आरोपियों का बाजार में पैदल जुलूस निकाला गया। जिससे पुलिस का अपराधियों में डर और पब्लिक में विश्वास बना रहे। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर अधिनियम अनुसंधान किया जा रहा है।

3 मामले के मास्टरमाइंड

पुलिस के अनुसार इस पूरे घटनाक्रम के मास्टरमाइंड गोविंद, मांगीलाल और जगदीश है। इन तीनों ने प्लानिंग कर प्रॉपर्टी कारोबारी पर हमला किया था। हमले के लिए पैसे देकर बदमाशों को बुलाया भी गया था।

यह था मामला

घटना 30 सितम्बर को ज्ञान विहार काॅलोनी के नक्षत्र अपार्टमेंट के पास हुई थी। पत्नी इशिका ने रिपोर्ट देकर बताया था कि दोपहर सवा दो बजे जगदीश सिंह रावत का कॉल आया और जमीन का नाप-चौप करने के लिए नक्षत्र अपार्टमेंट के पास खेत पर बुलाया। पति मनोज रेंज रोवर कार से अकेले पहुंचे। बाद में जगदीश उनको खेत में ले गया और सरियों व डंडों से मारपीट की।

इस दौरान आरोपी के साथी छोटू सिंह व कई अन्य लोग भी थे। जो उसे मरा हुआ समझकर छोड़ गए। पति मनोज ने अपने दोस्त मोहित को सूचना दी। मोहित मौके पर पहुंचा और उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Spread the love