जेएलएन हॉस्पिटल में लगी आग,धमाके की आवाज से डरे मरीज:कबूतर घुसने से बिजली पैनल में शॉर्ट सर्किट, बिजली रही गुल

अजमेर के जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल के पुराने ओपीडी पोर्च में बने बिजली पैनल में सोमवार दोपहर आग लग गई। हादसा बिजली पैनल कक्ष में कबूतर के घुसने से शॉर्ट सर्किट से होना सामने आया है। हालांकि हॉस्पिटल प्रशासन ने ऐसी कोई बात नहीं कही है। इस कारण करीब 10 मिनट तक बिजली कट रही।
हॉस्पिटल के आई पोर्च के पास बने बिजली पैनल कक्ष में अचानक धमाके की आवाज से हडकंप मच गया। मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया, उपअधीक्षक डॉ. अमित यादव मौके पर पहुंचे।

हॉस्पिटल की टेक्निकल टीम ने तुरन्त लाइट बंद की और बिजली आपूर्ति सुचारू की। डॉ. सामरिया ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ है। आग पर काबू पा लिया है।

Spread the love