उदयपुर में झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित, पुलिया पर बोलेरो फंसी, स्कूल बस डूबी, दो युवक नदी में बहे

टिडी डेम छलका, मावली में अंडरब्रिज में फंसी स्कूली बस; रेड और येलो अलर्ट जारी

पल पल राजस्थान / महावीर व्यास

उदयपुर। जिले में सोमवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, जिससे शहरी और ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश के बीच मौसम तो सुहावना हो गया, लेकिन स्कूलों में पानी भरने, वाहन फंसने और लोगों के बहने जैसी घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है।

झाड़ोल में नदी में बहे दो युवक
झाड़ोल के वेलनिया गांव के पास दो युवक नदी में नहाने के दौरान बह गए। गनीमत रही कि कुछ दूरी पर उन्हें बचा लिया गया। बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे खतरा भी बढ़ गया है।

टिडी डेम छलका, बोलेरो फंसी
बारिश के चलते टिडी डेम छलक गया है और पुलिया पर तेज बहाव में एक बोलेरो गाड़ी फंस गई। गाड़ी को सुरक्षित निकालने में लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

स्कूलों में भरा पानी, अंडरब्रिज में बस फंसी
मावली के बोयणा रेलवे अंडरब्रिज में पानी भरने से आनंद विद्या भारती स्कूल की बस फंस गई। बस में बच्चे सवार थे, जो घबरा गए और चिल्लाने लगे। स्थानीय राहगीरों ने ट्रैक्टर बुलवाकर बस को बाहर निकलवाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सलूंबर और प्रतापगढ़ जिलों में येलो अलर्ट, जबकि चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में रेड अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों के आसपास न जाने की अपील की है।

बारिश बनी मुसीबत
सुबह से हो रही बारिश के चलते अभिभावक और बच्चे परेशान नजर आए। कई जगहों पर स्कूल नहीं भेजने का फैसला लोगों ने स्वयं लिया। सड़कों पर लोग छाते और रेनकोट लेकर बारिश से बचते हुए दिखाई दिए।

बारिश जहां किसानों और जलाशयों के लिए राहत लेकर आई है, वहीं कई जगह बुनियादी ढांचे की खामियों ने लोगों को परेशानी में डाल दिया। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट मोड में रखा है।

Spread the love