
उदयपुर, उदयपुर में नगर निगम सीआई और युवक के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है। सीआई मांगीलाल डांगी रेगर कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने के बाद पोल हटाने गए थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने रैंप हटाने के बाद भराव नहीं हटाने का विरोध जताया। साथ ही सीआई का वीडियो बनाने लगा।सीआई ने मोबाइल साइट में कर दिया।
मामला शहर के रेगर कॉलोनी का है। जहां पर नगर निगम की टीम ने रविवार को पेट्रोल पंप से लगती गली में सड़क सीमा में बने रैंप तोड़े थे। टीम के साथ सीआई मांगीलाल डांगी भी गए थे। नगर निगम के सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ के रैंप तोड़ने पर लोगों ने विरोध किया।
नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची
फिर अगले दिन सोमवार को एक पोल हटाने को लेकर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। सीआई मांगीलाल डांगी भी गए थे। डांगी लौट रहे थे। एक व्यक्ति ने रैंप हटाने के बाद भराव नहीं हटाने को लेकर विरोध जताया। बार-बार उनके सामने मोबाइल ले जाकर वीडियो बना रहा था। वह व्यक्ति बोल रहा था कि आपने मोबाइल क्यों फेंका।
सूरजपोल थाने में रिपोर्ट दी
इस बारे में सूरजपोल निवासी भरत कुमावत ने बताया कि कार्रवाई के लिए उनके आगे गली टीम आई और रैंप तोड़ा। बाद में मेरे यहां आकर भी तोड़ने लगे तो मैंने कहा बरसों से यहां बना हुआ है आप नपती कर लो लेकिन नुकसान पहुंचा दिया। इस बीच उनसे उनका आईडी और आदेश मांगा लेकिन वे नहीं माने और तोड़कर चले गए। मैंने कहा दूसरे और अतिक्रमण है उनको नहीं तोड़ रहे है। ये सवाल उठाए है। मेरे स्टाफ ने कोई बदतमीजी नहीं की, उसने वीडिया बनाते हुए यहीं तो कहा था कि भराव हटा दो लेकिन उन्होंने उसका मोबाइल छीन लिया और उसके साथ हाथापाई कर ली। मैंने सूरजपोल थाने में रिपोर्ट दी।
वीडियो बनाते हुए भला बूरा कहा
सीआई गाड़ी में बैठ गए। तब भी युवक वीडियो बनाते हुए भला बूरा कहने लगा। सीआई डांगी ने बताया कि गाड़ी से उन्होंने उतरकर मोबाइल हटवाया। कहा- ये भराव गैरेज सेक्शन से गाड़ी आकर हटा देगी। इस बात को लेकर संबंधित व्यक्ति के साथ हाथापाई की गई यह बात फैल गई।
सीआई डांगी का कहना है कि उन्होंने कोई हाथापाई नहीं की। उनके इतना मना करने के बाद भी मुंह के पास मोबाइल लाकर वीडियो बना रहा था तो तो मैंने गाड़ी से उतर कर उसे पीछे किया। डांगी बोले- हम वहां निर्देशों की पालना करते हुए नियमानुसार राजकीय कार्य करने गए थे।
