ट्रम्प की धमकी- भारतवंशी ममदानी को चुना, तो फंडिंग बंद:न्यूयॉर्क मेयर की रेस में सबसे आगे हैं जोहरान ममदानी; वोटिंग आज

हमें मोदी को उसी तरह देखना चाहिए जैसे हम इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को देखते हैं। वे गुजरात 2002 के दंगों में मुसलमानों के खिलाफ हुई हिंसा के जिम्मेदार रहे हैं।”

27 मई 2025

“अरबपति जैसी कोई चीज ही नहीं होनी चाहिए। दुनिया में इतनी असमानता है। यहां किसी के पास भी इतना पैसा नहीं होना चाहिए।”

16 अक्टूबर, 2025

“अमेरिका को इजराइल को सैन्य सहायता तुरंत रोक देनी चाहिए जब तक वह गाजा और वेस्ट बैंक की नाकाबंदी और कब्जे को जारी रखे।”

10 अक्टूबर 2025

ये तीनों चर्चित बयान भारतवंशी जोहरान ममदानी ने पिछले 6 महीने में दिए हैं जिन्होंने सुर्खियां बटोरीं। ममदानी डेमोक्रेटिक पार्टी से न्यूयॉर्क सिटी में मेयर पद के उम्मीदवार हैं।

कई सर्वे के मुताबिक भारतीय फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी की जीत तय मानी जा रही है। आज शाम भारतीय समय के मुताबिक 3:30 बजे मेयर पद के लिए वोटिंग शुरू हो जाएगी।

दूसरी तरफ राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है कि अगर ममदानी चुनाव जीतते हैं तो न्यूयॉर्क को मिलने वाली फंडिंग कम कर दी जाएगी।जीतने के लिए 50% वोट हासिल करना जरूरी

न्यूयॉर्क सिटी में रैंक चॉइस वोटिंग सिस्टम लागू है। इसमें वोटर तीनों उम्मीदवारों को पसंद के क्रम में रैंक कर सकता है (1, 2, 3)। अगर किसी को पहली पसंद में 50% वोट नहीं मिलते, तो सबसे कम वोट पाने वाला बाहर हो जाता है और उसके वोट दूसरी पसंद के आधार पर बांटे जाते हैं। यह तब तक चलता है जब तक कोई उम्मीदवार 50% से ज्यादा वोट नहीं पाता।

वोटिंग के 1-2 दिन बाद शुरुआती नतीजे आते हैं, लेकिन अंतिम रिजल्ट आने में लगभग 1 हफ्ता लग सकता है, क्योंकि मेल-बैलट्स और अनुपस्थित वोटों की गिनती बाद में होती है।

अगर ममदानी जीतते हैं, तो वे पिछले 100 सालों में न्यूयॉर्क के सबसे युवा, पहले भारतवंशी और पहले मुस्लिम मेयर बनेंगे।

Spread the love