भरतपुर से पकड़ा गया ISI एजेंट: दो बार पाकिस्तान जाकर ली ट्रेनिंग, तिहाड़ में काट चुका सजा

पल पल राजस्थान

भरतपुर। राजस्थान के डीग (पहले भरतपुर जिले का हिस्सा) से गिरफ्तार हुआ पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद कासिम अब इस केस में लगातार हो रहे हैं चौकाने वाले खुलासे।

डीग के गंगौरा गांव से पकड़ा गया है ISI एजेंट मोहम्मद कासिम, जिसने देश की सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 28 मई को कासिम को उसके गांव से गिरफ्तार किया।

आरोप है कि मोहम्मद कासिम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी कर रहा था। वह दो बार पाकिस्तान जाकर वहां ट्रेनिंग भी ले चुका था।

साल 2024 में टूरिस्ट वीजा पर पहली बार पाकिस्तान गया था कासिम। इसके बाद 2025 में ईद के मौके पर फिर पाकिस्तान गया और लगभग 90 दिन वहीं रुका।

पकड़े जाने के बाद एजेंसियों को पता चला कि वह पाकिस्तान से संपर्क में था और भारत में सिम कार्ड्स उपलब्ध करवा रहा था, ताकि उन नंबरों से पाकिस्तानी इंटेलिजेंस नेटवर्क को मदद मिल सके।

जानकारी सामने आई है कि कासिम दिल्ली की तिहाड़ जेल में 5 साल की सजा भी काट चुका है। उस पर किडनैपिंग का केस चला था। करीब 10 साल पहले वह दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता था। बाद में वह गंगौरा गांव लौट आया और ताबीज बेचने और झाड़-फूंक जैसे कार्यों में लग गया। उसके घर के बाहर CCTV कैमरे भी लगे हुए मिले हैं, जिससे उसकी गतिविधियों पर नजर रखने का संदेह और गहराता है।

कासिम की गिरफ्तारी के बाद
उसके तीन भाई — अफजल मौलाना, इश्तियाक और हसीन फरार हैं।

एजेंसियों को शक है कि इश्तियाक हमेशा कासिम के साथ रहता था, और उससे पूछताछ में कई और गहरे राज सामने आ सकते हैं।

कासिम के भतीजे शोएब ने बताया था कि वह पाकिस्तान में रहने वाली अपनी बुआ से अक्सर बात करता था। लेकिन अब शोएब ने भी फोन उठाना बंद कर दिया है।

देश की सुरक्षा से जुड़ा यह मामला अब और गहराता जा रहा है। राजस्थान के एक गांव से लेकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी तक की यह डोर, देश की इंटेलिजेंस एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ले आई है।

Spread the love