डोरबेल बजाई तो झोलाछाप ने मासूम को बुरी तरह पीटा:शरीर पर चोटों के निशान, एक कान से सुनाई देना हुआ बंद

एक बच्चे ने घर के बाहर डोर बेल क्या बजाई गुस्साए प्राइवेट क्लिनिक संचालक ने उसे बेरहमी से पीट दिया। मार खाता हुआ बच्चा लगातार उससे मिन्नत करता रहा, मत मारो अब नहीं बजाऊंगा, लेकिन झोलाछाप डॉक्टर को बच्चे पर दया नहीं आई और वो उसे लगातार पीटता, थप्पड़ मारता रहा। करीब 12-15 थप्पड़ मारने के बाद वो बच्चे को गली के कॉर्नर पर ले गया और वहां भी उसके साथ पिटाई की। इधर बच्चे की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पिता ने थाने में लिखित शिकायत दी है।

झोलाछाप डॉक्टर ने की पिटाई
मामला भीलवाड़ा के रायला थाना क्षेत्र के रायला कस्बे का 2 नवंबर का है। यहां कस्बे में पिछले 15 साल से प्राइवेट क्लिनिक चला रहे झोलाछाप रणजीत मंडल ने 9 साल के बच्चे को बेरहमी से सिर्फ इसलिए पीट दिया कि वो बच्चा उसके घर की घंटी बजाकर भाग जाता था। इस घटनाक्रम का एक सीसीटीवी सामने आया है। जिसमे रणजीत बच्चे की बुरी तरह से पिटाई करता नजर आ रहा है।

Spread the love