
जयपुर में 13 लोगों को कुचलकर मारने वाले डंपर ड्राइवर कल्याण मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान आरोपी ने पुलिस से बचाने की गुहार लगाई। बोला गलती हो गई है, मुझे बचा लो। हादसे के बाद ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में पता चला कि आरोपी अलंकार कंपनी में रोड़ी मिक्सर मशीन की गाड़ी चलाता था। डंपर का ड्राइवर छुट्टी पर था। इस वजह से कंपनी प्रबंधन ने कल्याण को लोहामंडी प्लांट से डंपर लेकर बिलौची स्थित अलंकार क्रैशर पर रोड़ी भरने भेजा था।
3 नवंबर को हरमाड़ा में हुए इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी। 12 घायल हैं। इनमें से 7 की स्थिति गंभीर है। इन्हें सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
बेकाबू डंपर ने महज 400 मीटर में 17 गाड़ियों को रौंद डाला था। शवों के टुकड़े इधर-उधर बिखर गए। किसी का पैर कट गया तो किसी का हाथ।
उधर, पीड़ित परिवार वालों ने एम्बुलेंस ड्राइवरों पर मनमाना किराया वसूलने का आरोप लगाया था। शव के निवाई ले जाने के 2200 रुपए लिए थे। मृतक सुरेश और मुरली मीणा के परिवार वालों ने कहा कि सरकार की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिली।
कलेक्टर ने कहा कि किसी भी एम्बुलेंस ने अगर रुपए लिए हैं तो यह राशि परिजनों को रिफंड होगी। साथ ही जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
