
उदयपुर विकास प्राधिकरण ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश मोगरा को अपना पैनल अभिभाषक नियुक्त किया है। यह नियुक्ति यूडीए की 20 अगस्त को हुई साधारण बैठक में सर्वसम्मति से की गई। इस नई भूमिका में, राकेश मोगरा उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से विभिन्न न्यायालयों में प्राधिकरण का पक्ष रखेंगे। वे विशेष रूप से जिला एवं सेशन न्यायालय और अपर जिला एवं सेशन न्यायालय क्रम संख्या 1 से 5 में अपीलीय मामलों की पैरवी करेंगे। उनकी यह नियुक्ति यूडीए के कानूनी मामलों को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है। राकेश मोगरा उदयपुर के एक जाने-माने और अनुभवी अधिवक्ता हैं। वे वर्ष 2023 में बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, जो उनकी कानूनी पेशे में उनकी प्रतिष्ठा और अनुभव को दर्शाता है। उनकी नियुक्ति को कानूनी बिरादरी में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इस नियुक्ति के बाद, राकेश मोगरा का वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा सम्मान किया गया। अधिवक्ता राजेश जाजोदिया, कमलेश दवे, हर्षवर्धन जैन, लोकेश नाथ और शैलेंद्र गौतम ने उन्हें उपरणा ओढ़ाकर और माला पहनाकर उनका स्वागत किया।