अजमेर में भीख मांग रहा था भीलवाड़ा का वांटेड बदमाश:पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर पकड़ा

भीलवाड़ा में अपराधियों के की धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत पुलिस ने तीन थानों के वांटेड ओर 5 हजार के इनामी बदमाश को अजमेर से गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम को सूचना मिली कि वांटेड वारंटी मोहम्मद इमरान उर्फ कानु अजमेर के दरगाह क्षेत्र में ढाई दिन के झोपड़े के पास रहता है। पुलिस से बचने के लिए ये वहीं पर भीख मांगने और जायरीनों को होटल में ठहराकर कमीशन वसूली का काम करता है।

सर्च ऑपरेशन चला कर पकड़ा

इस पर पुलिस टीम ने दरगाह बाजार, तारागढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया। प्रयासों के बाद टीम ने आरोपी को धरदबोचा। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एनआईए सहित दूसरी कोर्ट में दर्ज हैं मामले

मोहम्मद इमरान उर्फ कानु (40) पुत्र रफीक उर्फ लाला शेख निवासी पथवारी के पास सांगानेरी गेट थाना सुभाषनगर के खिलाफ एनआई कोर्ट और सिविल न्यायाधीश न्यायिक मजिस्ट्रेट पश्चिम में दर्ज मामलों के तहत स्थायी वारंट जारी थे।

Spread the love