बारां-झालावाड़ मेगा हाईवे पर टायर जलाकर प्रदर्शन:सड़क पर बैठे ग्रामीण, नरेश मीणा की रिहाई की मांग; पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी मौके पर पहुंचे

बारां-झालावाड़ मेगा हाईवे पर बपावर कलां ग्रामीण सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे है। टायर जलाकर सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों की मांग है कि नरेश मीणा को रिहा किया जाए। रास्ता जाम की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश में जुटे है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद है। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी मौके पर पहुंचे है। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा कहा कि ये हादसा सरकार की लापरवाही की वजह से हुआ है।

जानकारी अनुसार- मीणा समाज बारां के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मीणा, संयोजक हेमंत मीणा, माणक चंद्र मीणा की अगुवाई में दोपहर साढ़े 12 बजे करीब ग्रामीण बारां-झालावाड़ मेगा हाईवे पर बैठ गए। प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हुई।

प्रदर्शनकारी नरेश मीणा की रिहाई की मांग पर अड़े हुए है। सांगोद थाना सीआई लाखन सिंह बपावरकलां थाना SHO अभय सिंह, डीएसपी सांगोद अनिल जोशी व सांगोद तहसीलदार रवि शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शनकारियों से समझाइश में जुटे है।

Spread the love