निकिता वैष्णव ने बारहवीं बोर्ड में आगरिया स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया

पल पल राजस्थान – महावीर व्यास

आमेट। आमेट उपखंड के आगरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आगरिया की होनहार बालिका निकिता वैष्णव ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ,अजमेर द्वारा आयोजित बारहवीं बोर्ड के कला वर्ग में 91.40% अंक अर्जित कर के राउमावि आगरिया स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया । निकिता वैष्णव के पिता पवन वैष्णव संवाददाता व फोटोग्राफर है व माता गीता देवी गृहणी है। निकिता वैष्णव ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों के साथ साथ अपनी मेहनत को दिया है । इस उपलब्धि पर वैष्णव बैरागी परिषद् की ओर से वीणा वैष्णव, गोपाल दास मटुनिया ,रमेश वैष्णव, शिक्षक मुकेश वैष्णव सरदारगढ़ महेंद्र वैष्णव आगरिया शिव दास जी फरारा राजू दास आगरिया राजू वैष्णव आमेट सहित आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निकिता को बधाई प्रेषित की ।

Spread the love