सेवा कार्य कर मनाया गया पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर का जन्मदिन

नसीराबाद। पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर का जन्मदिन सेवा कार्यों के साथ मनाया गया। युवा नेता राहुल गुर्जर ने बताया कि इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले गौ माता को गुड़ व चारा खिलाया, गरीबों को भोजन कराया और सामान्य चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किए।

दूसरी ओर, नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कार्यकर्ताओं और समाजजनों ने गुर्जर का साफा-माला पहनाकर व ढोल-धमाकों के साथ स्वागत किया। शाम को डाक बंगले पर शहरवासियों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया और साफा-माला पहनाकर अभिनंदन किया।

इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, युवा नेता लोकेंद्र सिंह, एडवोकेट दिनेश चंदेल, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमावत, सरपंच सत्यनारायण कुमावत, सरपंच जगदीश गुर्जर, सरपंच रामदेव गुर्जर, जेठाना के पूर्व प्रधान दिलीप पचार, नसीराबाद के फैजान हसन, एबी क्लासेस के अभिषेक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love