69वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न, खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

उदयपुर। संत तेरेसा विद्या दीप उमावि उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता (17 एवं 19 आयु वर्ग) में खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। व्यक्तिगत स्पर्धा में 19 वर्ष छात्र वर्ग में कुंवर दक्षेष प्रताप सिंह पुत्र डॉ. विक्रम सिंह ने अपने सभी मुकाबले जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया जबकि भव्य राज सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह 17 वर्ष छात्र वर्ग में लव्य गुप्ता ने प्रथम और चिदानंद डोरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं की बात करें तो 19 वर्ष वर्ग में ध्रुविका सोनी ने प्रथम स्थान और नताशा गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं 17 वर्ष छात्रा वर्ग में समृद्धि डांगी प्रथम और सिद्धि डांगी द्वितीय स्थान पर रही।
दलीय स्पर्धाओं में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 19 वर्ष छात्रा वर्ग में रोकवूड हाईस्कूल ने प्रथम और एमडीएस विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष छात्रा वर्ग में सीपीएस विद्यालय ने बाजी मारी और रोकवूड हाईस्कूल को द्वितीय स्थान से संतोष करना पड़ा। इसी प्रकार 19 वर्ष छात्र वर्ग में सेन्ट्रल एकेडमी सेक्टर-3 ने प्रथम और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलाशपुरी ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि 17 वर्ष छात्र वर्ग में सेन्ट एन्थोनी स्कूल ने प्रथम और सेन्ट ग्रेगोरियस स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि संत तेरेसा विद्यालय की प्रधानाचार्य, पर्यवेक्षक गोविंद सिंह राठौड़ और चयन समिति संयोजक देवेंद्र सिंह सारंगदेवोत ने विजेताओं को पारितोषिक वितरित कर सम्मानित किया।

Spread the love