​मां बाड़ी केंद्र वेलुआ में सामाजिक चेतना शिविर का आयोजन

सलूंबर, (राजस्थान): जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग (टीएडी) द्वारा संचालित मां बाड़ी केंद्र, वेलुआ फला में एक सामाजिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया। यह केंद्र जावद पंचायत समिति, जयसमंद, जिला सलूंबर के अंतर्गत आता है।
​शिविर का मुख्य उद्देश्य बालक-बालिकाओं और उनके अभिभावकों को शिक्षा, स्वास्थ्य और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना था। इस दौरान, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री पन्नालाल चौबीसा और श्री रवींद्र कटारा ने केंद्र का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
​शिविर के मुख्य अतिथि जावद पंचायत समिति के पीईईओ प्रतिनिधि श्री देवेंद्र कुमार शर्मा और श्री धर्मेंद्र सिंह राव थे। सभी अतिथियों ने केंद्र में दी जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सराहना की। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री पन्नालाल चौबीसा ने टीएडी विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और लोगों को उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
​कार्यक्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वेलवाड़ी के अध्यापक श्री त्रिभुवन चौबीसा ने भी भाग लिया और शिक्षा के महत्व पर छात्रों और अभिभावकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन केंद्र के प्रधान श्री प्रताप सिंह सिसोदिया ने किया।
​शिविर के अंत में, सभी छात्र-छात्राओं को गणेश और स्वेटर वितरित किए गए, और अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

Spread the love