मुंबई से गायब सृजना-मेनुका नेपाल में फंदे पर लटकी मिलीं:रात में रील बनाई, दो लड़कों के साथ दिखीं; सुसाइड या मर्डर सवाल कायम

नेपाल की राजधानी काठमांडू से करीब 12 किलोमीटर दूर ठिमी इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह यहां एक किराए के कमरे से दो नाबालिग सगी बहनों की लाशें संदिग्ध हालत में मिलीं। दोनों के गले में नायलॉन की रस्सी का फंदा बंधा था और रस्सी का बीच का हिस्सा कमरे की छत पर लगे हुक से बंधा हुआ मिला। यह मामला आत्महत्या और हत्या, दोनों एंगल से जांच के घेरे में आ गया है।

पुलिस को सुबह 6:45 बजे सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को नीचे उतारा गया। मृतकों की पहचान 17 वर्षीय मेनुका और 14 वर्षीय सृजना के रूप में हुई है। ये दोनों बहनें नेपाल के ही सुर्खेत जिले की रहने वाली थीं और कुछ सालों से भारत के मुंबई शहर में परिवार के साथ रह रही थीं। उनके माता-पिता मुंबई के मीरा-भायंदर इलाके में काम करते हैं।

परिवार के अनुसार, दोनों बहनें 27 जून को घर से अचानक गायब हो गई थीं। परिजनों ने जब संपर्क करने की कोशिश की तो दोनों ने वॉयस मैसेज भेजा कि वे बेंगलुरु में काम करने जा रही हैं और जल्द संपर्क करेंगी। इसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं चला। तकरीबन एक महीने बाद उनकी लाशें नेपाल में मिलने से परिवार और स्थानीय प्रशासन दोनों सकते में हैं।

मामले को और रहस्यमयी बनाती है एक और जानकारी – मौत से ठीक पहले की दो रील्स (वीडियो क्लिप्स) मिली हैं, लेकिन शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि वे वीडियो खुद बहनों ने शूट नहीं की थी। ऐसे में सवाल उठता है कि रील किसने शूट की? और वह शख्स घटना के बाद अचानक कहां गायब हो गया?

स्थानीय सूत्रों और जांच में यह भी पता चला है कि नेपाल पहुंचने के दौरान रास्ते में इन दोनों बहनों को दो युवकों के साथ देखा गया था। नेपाल पुलिस उन दोनों लड़कों की तलाश में जुटी है, जिनकी भूमिका इस पूरे मामले में संदिग्ध मानी जा रही है।

भक्तपुर पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं:

नेपाल तक वे कैसे और किनके साथ पहुंचीं?

रील किसने और क्यों बनाई?

जिन युवकों के साथ उन्हें देखा गया, वे कौन थे?

क्या यह आत्महत्या है या साजिश के तहत की गई हत्या?

फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और मोबाइल रिकॉर्ड व सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। भारत में भी उनके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज है, जिससे मुंबई पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।

सृजना और मेनुका की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनके जवाब फिलहाल जांच के दायरे में हैं। यह मामला दो देशों की पुलिस के लिए चुनौती बन चुका है। आखिर दो नाबालिग बहनें एक महीने बाद नेपाल में मृत हालत में कैसे मिलीं, इसका सच जल्द सामने आना जरूरी है।

Spread the love