
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा अब रील नहीं, रियल लाइफ के सबसे खतरनाक ड्रामे में फंस गए हैं। कनाडा स्थित उनके रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर दूसरी बार गोलियां चलीं और अब सामने आया है कि ये हमला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का किया-धरा है।
सलमान खान से दोस्ती और उन्हें नेटफ्लिक्स शो “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” के सीजन 2 के पहले एपिसोड में गेस्ट बनाकर बुलाना, कपिल के लिए जान का आफत बन गया। गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें खुलेआम धमकी दी गई —
“जो सलमान के साथ काम करेगा… वो मरेगा!”
ऑडियो में हैरी बॉक्सर ने सिर्फ कपिल नहीं, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला देने वाली चेतावनी दी —
“अब किसी को वार्निंग नहीं, सीधे गोली चलेगी छाती पर। मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि सोचा भी नहीं होगा। चाहे छोटा कलाकार हो या बड़ा डायरेक्टर… अगर सलमान के साथ काम किया तो मौत पक्की।”
सलमान और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दुश्मनी नई नहीं है। काले हिरण शिकार केस के बाद से लॉरेंस, ‘दबंग’ खान के पीछे पड़ा है। उनके घर पर फायरिंग, हमले की कोशिशें… सब हो चुका है। बिश्नोई की डिमांड साफ है — सलमान उसके समाज से माफी मांगे, वरना नतीजा जानलेवा होगा।
कपिल शर्मा को मिली इस धमकी ने बॉलीवुड के गलियारों में दहशत फैला दी है। अब इंडस्ट्री की सांसें थमी हैं, क्योंकि मामला सिर्फ हंसी-मजाक का नहीं… जान और मौत का है!