अजमेर में लुटेरी दुल्हन का तांडव! यूपी की दलाल मनीषा ने रचाई नकली शादी, 1.80 लाख लेकर फरार

अजमेर में एक शातिर लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा हुआ है। इस गिरोह की मास्टरमाइंड मनीषा, उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक महिला दलाल है, जो झूठे रिश्तों की डोर में फंसा कर लोगों को ठग रही है। कमला बावड़ी निवासी प्रमोद कुमार ने गंज थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया है कि शादी का सपना देखने की कीमत उसे 1 लाख 80 हजार रुपए और एक धोखा बनकर चुकानी पड़ी।
प्रमोद कुमार की लंबे समय से शादी नहीं हो पा रही थी। ऐसे में एक दलाल के ज़रिए प्रमोद की पहचान यूपी की मनीषा से करवाई गई। मनीषा ने लड़की की फोटो भेजी और शादी के बदले 1.80 लाख रुपये की डिमांड रखी। प्रमोद ने बातों में आकर 5000 रुपए एडवांस ट्रांसफर किए, ताकि “दुल्हन पक्ष” अजमेर पहुंच सके।
4 अगस्त को सियालदह ट्रेन से चार महिलाएं और एक युवक अजमेर पहुंचे। युवक को दुल्हन का भाई, अन्य को मौसी, भाभी, नानी बताया गया। सभी को एक होटल में ठहराया गया। फिर रीजनल कॉलेज के पास आर्य समाज मंदिर में फर्ज़ी शादी करवा दी गई। शादी के अगले ही दिन, जब प्रमोद अपनी “पत्नी” को दरगाह घुमाने ले गया, तभी दुल्हन मौके से फरार हो गई। गंज थाना पुलिस ने प्रमोद की शिकायत पर मनीषा समेत पूरे गिरोह पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि इस गैंग ने कई लोगों को इसी तरह शिकार बनाया है।

Spread the love