राजस्थान में लॉरेंस गैंग के ठिकानों पर NIA की छापेमारी:3 जिलों में 13 से ज्यादा जगह दबिश, आतंकी-फंडिंग-हथियार सप्लाई का आरोप

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने राजस्थान के 3 जिलों में लॉरेंस गैंग के खिलाफ छापेमारी की है। श्रीगंगानगर, दौसा और हनुमानगढ़ के 13 से ज्यादा ठिकानों पर टीमें शुक्रवार (8 अगस्त) सुबह पहुंची। जिन मामलों में यह कार्रवाई हुई है, उनमें आतंकी फंडिंग, अवैध हथियारों की सप्लाई और विदेशों से जुड़े हवाला नेटवर्क शामिल है।

रेड के दौरान इलाका सील, सुबह-सुबह पहुंची टीमें

श्रीगंगानगर में 13 जगहों पर लॉरेंस गैंग के ठिकानों पर सर्च हुई। यहां हवाला नेटवर्क की जांच के लिए दबिश दी गई। वहीं, हनुमानगढ़ के संगरिया में गैंग से एक ठिकानों पर सुबह-सुबह टीमों ने सर्च किया।

दौसा में सांथा इलाके में भी एनआईए ने कार्रवाई की है। यहां अवैध हथियारों की सप्लाई को लेकर जांच की गई है। सभी सर्च के दौरान स्थानीय पुलिस भी जांच टीमों के साथ मौजूद रही।

NIA की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि पंजाब और हरियाणा से जुड़े कई गैंगस्टर अब राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में पनाह ले रहे हैं। श्रीगंगानगर की पाकिस्तान सीमा से निकटता के कारण यह इलाका आतंकी नेटवर्क की नजर में रहता है।

NIA की ओर से अभी तक इस रेड को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। पूरे जिले में इस कार्रवाई के बाद से खलबली मच गई है।

एनआईए ने 20 दिन पहले भी मेहंदीपुर बालाजी कस्बे (दौसा) की कई धर्मशालाओं में सर्च की कार्रवाई की थी। एजेंसी ने कुख्यात गैंग से जुड़े एक बदमाश को पिछले दिनों जबरन वसूली, धमकी और हथियार तस्करी के मामले में डिटेन किया था।

उससे पूछताछ में सामने आया था कि बदमाश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने और उसके साथी ने मथुरा-वृंदावन और मेहंदीपुर बालाजी समेत कई धार्मिक स्थलों पर फरारी काटी थी।

Spread the love