सुने माकन में चोरी, सीसीटीवी तोड़कर DVD ले गए चोर

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। उदयपुर शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र की कपिल विहार कॉलोनी में चोरों ने एक सूने मकान में घुसकर करीब 5 तोला सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। चोर सीसीटीवी कैमरे तोड़कर DVR भी साथ ले गए, ताकि सबूत न मिल सके। घटना का खुलासा सुबह हुआ जब पड़ोसियों ने टूटा दरवाजा देखा। मकान मालिक दुर्गा शंकर पुष्करणा परिवार सहित भीलवाड़ा गए हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत और गश्त की कमी को लेकर रोष व्याप्त है।

Spread the love