उदयपुर में प्री-मानसून की झमाझम बारिश, दूधतलाई मार्ग पर मलबा गिरा, अलर्ट जारी

Pal Pal Rajasthan/ महावीर व्यास

उदयपुर, मंगलवार रात उदयपुर शहर में प्री-मानसून की जोरदार बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया, लेकिन कुछ जगहों पर परेशानी भी खड़ी हो गई। रात करीब 9 बजे शुरू हुई बारिश डेढ़ घंटे तक जारी रही और फिर रात 2 बजे के बाद एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी।

बारिश के दौरान दूधतलाई मार्ग के प्रवेश द्वार से मलबा और पत्थर गिरने की घटना सामने आई। सुबह जब लोग गुजरने लगे, तब इस घटना का पता चला। यह इलाका पिछोला झील और दूधतलाई जैसी लोकप्रिय जगहों से जुड़ा है, जहां दिनभर भारी आवाजाही रहती है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

जल संसाधन विभाग के कंट्रोल रूम के अनुसार, बीते 24 घंटे में जिले के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई:

  • गोगुंदा: 57 मिमी
  • झाड़ोल: 56 मिमी
  • खेरवाड़ा: 55 मिमी
  • उदयपुर शहर: 35 मिमी
  • अन्य क्षेत्रों में भी 18 से 48 मिमी तक वर्षा हुई है।

मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे आने वाले घंटों में और बारिश की संभावना बनी हुई है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और कई जगह हल्की बारिश जारी है।

Spread the love