पुराणी रंजिश के चलते युवक पर लाठी-डंडो से हमला

पल पल राजस्थान

अजमेर। अजमेर जिले के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में एक युवक पर कैफे के बाहर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। हमले की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना अजमेर के तोपदड़ा इलाके के रहने वाले पंकज के साथ हुई। पंकज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्तों से मिलने पंचशील स्थित टायर कैफे पर गया था। जैसे ही वह कैफे पर पहुंचा, वहां पहले से घात लगाए बैठे 5 से 6 बदमाशों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि पंकज सड़क पर लहूलुहान हालत में तड़पता रहा। पूरा घटनाक्रम कैफे के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है, जिसमें हमलावर साफ तौर पर नजर आ रहे हैं।

घायल पंकज ने बताया कि वह कुछ हमलावरों को पहचानता है और उनके साथ पहले भी किसी बात को लेकर कहासुनी हो चुकी थी, लेकिन मामला तब सुलझा हुआ मान लिया गया था। अब अचानक हुए इस हमले से इलाके में दहशत फैल गई है।

घटना की सूचना पर क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Spread the love