ऑफिस के बाहर से युवक का अपहरण, स्कॉर्पिओ में आए थे बदमाश

पल पल राजस्थान

अजमेर। अजमेर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दिनदहाड़े एक युवक का उसके ऑफिस के सामने से किडनैप कर लिया गया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें बदमाशों की स्कॉर्पियो साफ नजर आ रही है। फिलहाल युवक का कोई सुराग नहीं मिला है और पुलिस जांच में जुटी है।

घटना आदर्श नगर थाना क्षेत्र के चरनाल पेट्रोल पंप के पास की है। 26 वर्षीय लोकेश गोस्वामी, जो कि एक क्रेन ऑपरेटर है, हर रोज की तरह आज सुबह करीब 6 बजे अपनी कार से ऑफिस पहुंचा। जैसे ही लोकेश ने ऑफिस के बाहर अपनी कार रोकी और बाहर निकला ठीक उसी वक्त एक स्कॉर्पियो गाड़ी तेजी से उसके पीछे आकर रुकी और उसमें सवार दो बदमाशों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में डालकर फरार हो गए।

पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो पहले से पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी, बदमाशों ने पहले से रैकी कर रखी थी। जैसे ही लोकेश वहां से गुजरा बदमाशों ने उसका पीछा किया और मौके मिलते ही अगवा कर लिया।

मामले की सूचना पर आदर्श नगर थाना प्रभारी छोटेलाल मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। तलाशी में लोकेश का एक जूता मौके से बरामद हुआ है। पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कर दी है और युवक की तलाश के लिए स्पेशल टीम भी गठित की गई है।

पीड़ित के पिता लक्ष्मण गोस्वामी ने बताया कि लोकेश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। सुबह पुलिस से सूचना मिलने के बाद से पूरे परिवार में अफरा-तफरी का माहौल है।

Spread the love