छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन:छात्रों ने दिया ADM को ज्ञापन, एक छात्र की तबीयत बिगड़ी

जोधपुर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी पुलिस से बहस भी हुई। बाद में पुलिस ने समझाइश के बाद दस छात्रों को अंदर जाने दिया। इसके बाद छात्रों ने Adm जवाहर चौधरी को ज्ञापन दिया।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि सरकार को छात्र संघ चुनाव करवाने चाहिए। छात्र संघ छात्र राजनीति की पहली सीढ़ी होती है। सरकार इस पर संज्ञान लेकर जल्द छात्रसंघ चुनाव करवाए। प्रदर्शन के दौरान एक छात्र ने वहां रखी मटकी में रखा पानी पी लिया। जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गई। बाद में उसे पावटा सेटेलाइट हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसे ड्रिप चढ़ाने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

Spread the love