‘सांसद चंद्रशेखर की उल्टी गिनती शुरू, एक्सपोज करूंगी’:गर्लफ्रेंड रोहिणी का दावा, बोली-समाज को सच्चाई दिखाऊंगी !

उत्तर प्रदेश – नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण से खुद को पीड़ित होने का दावा करने वाली इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक के बाद एक दो पोस्ट की।

रोहिणी ने दावा किया कि वो कुछ सच्चाई सबके सामने लाएगी। रोहिणी ने ये भी चैलेंज किया है कि उसके दावे को एआई या फेक साबित करने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम देगी।

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर दावा करते हुए लिखा-

कल जो सच्चाई मैं समाज को दिखाऊंगी, उसे AI या फेक साबित करने वाले को 1 करोड़ का इनाम। पूरी कोशिश कर लेना, लेकिन सच छुपा नहीं पाओगे। कल से उल्टी गिनती शुरू फर्जी नेता की।

रोहिणी की दूसरी पोस्ट में इस बात का जिक्र है कि एक गंदे आदमी ने बहन मायावती और कांशीराम के रिश्ते पर सवाल उठाए थे। बता दें कि रोहिणी चंद्रशेखर आजाद रावण को इस मामले में कई बार घेर चुकी हैं।

Spread the love