उदयपुर में 27 अक्टूबर से बदलेगा मौसम, बारिश की वजह से ठंडक बढ़ सकती है

राजस्थान में सर्दी अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। सीकर के बाद कल दौसा में रात का न्यूनतम तापमान गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।

करौली, जालोर, गंगानगर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, अजमेर समेत कई शहरों में कल न्यूनतम तापमान में 1 से 1.5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई।

सीकर, दौसा में कल सबसे ज्यादा सर्दी रही। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 27 अक्टूबर को उदयपुर, कोटा संभाग के 9 जिलों में आंधी-बारिश का भी अलर्ट है।

दिन में तेज धूप, मौसम साफ

पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के सभी शहरों का मौसम साफ रहा। सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 36.5, बीकानेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

न्यूनतम तापमान गिरा, रात में बढ़ी सर्दी

दिन में धूप रहने से भले ही सर्दी नहीं हो, लेकिन रात में तापमान गिरने से सर्दी बढ़ रही है। सीकर के बाद कल दौसा में तापमान में 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।

कल सीकर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, दौसा में 13.7, नागौर में 14.4 और जयपुर में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम बना हुआ

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- वर्तमान में अरब सागर में एक डिप्रेशन सिस्टम और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम बना हुआ है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत में 26-27 अक्टूबर से सक्रिय होने की संभावना है।

इन तीनों सिस्टम के असर से राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में 26 से 28 अक्टूबर के दौरान मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है।

इस सिस्टम का सबसे ज्यादा प्रभाव 27-28 अक्टूबर को रहेगा। इस दिन कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Spread the love