नाबालिग मर्डर के मामले में लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड !

भीलवाड़ा – एक नाबालिग युवक के मर्डर के मामले में भीलवाड़ा एसपी ने कार्रवाई करते हुए प्रताप नगर थाने में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इस मामले में जांच के दौरान पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आने के बाद एसपी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

दोस्त ने दोस्त को मारा था चाकू

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के शिव कॉलोनी में हनुमान पुरी की हत्या उसी के पुराने दोस्त ने कर दी थी इसकी जांच के दौरान पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आने के बाद मोबाइल गश्त में तैनात हेड कॉन्स्टेबल चांद सिंह, कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र और योगेश को सस्पेंड कर दिया गया है।

एसपी ने बताया की आपराधिक मामलों में लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को डिटेन भी किया है और इससे पूछताछ की जा रही।

यह था मामला

शनिवार रात प्रताप नगर थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के पीछे महाराज की होटल के पास रहने वाला हनुमान (17) पुत्र ओमपुरी शनिवार रात पास की एक दुकान पर कुछ सामान लेने गया था। इसी दौरान महाराज की होटल और गौतम डेयरी के बीच उसे उसके पुराने दोस्त सचिन ने रोका और चाकू से ताबड़तोड़ तीन-चार वार कर दिए।

चाकू के वार नाबालिग के सीने और हाथ में लगा, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद सचिन मौके से फरार हो गया। घायल हनुमान को इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया ओर यहां हालत बिगड़ने के बाद इसे हायर ट्रीटमेंट के लिए उदयपुर रेफर किया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को डिटेन कर पूछताछ शुरू की

Spread the love