उदयपुर की धरती ने फिर किया शहीद को नमन – ‘रन फॉर मेजर मुस्तफा’ में उमड़ा जनसैलाब

उदयपुर – देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद मेजर मुस्तफ़ा बोहरा की पुण्यतिथि पर आज उदयपुर ने एक बार फिर अपने वीर सपूत को श्रद्धा और गर्व से याद किया। ‘रन फॉर मेजर मुस्तफा’ कार्यक्रम के तहत फतहसागर झील किनारे हजारों लोग तिरंगा हाथ में लिए देशभक्ति की भावना से लबरेज नजर आए।

कार्यक्रम की शुरुआत पीपी सिंघल मार्ग से हुई, जहां से लोगों ने पैदल मार्च करते हुए फतहसागर की पाल तक देशभक्ति के नारों और धुनों के साथ मार्च किया। इस आयोजन का उद्देश्य शहीद मेजर मुस्तफा को श्रद्धांजलि अर्पित करना और युवाओं में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करना था।

शहीद परिवार और शहर के गणमान्यजन रहे शामिल

इस अवसर पर शहीद मेजर मुस्तफा की माता श्रीमती फातेमा बोहरा,
शहीद अभिनव नागौरी के पिता श्री धर्मचंद नागौरी,
समाजसेवी श्री सुधीर चावत,
सेवक हिदायततुल्ला,
विजय प्रकाश विप्लवी,
कई वरिष्ठ अधिवक्ता,
सेना के अधिकारी,
तथा उदयपुर के सैकड़ों नागरिकों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

Spread the love